पिछले साल जप्त किया गया नकली खोवा |
लगी खेलने लेखनी, सुख-सुविधा के खेल। फिर सत्ता की नाक में, डाले कौन नकेल।। खबरें वो जो आप जानना चाह्ते हैं । जो आप जानना चाह्ते थे ।खबरें वो जो कहीं छिपाई गई हों । खबरें जिन्हें छिपाने का प्रयास किया जा रहा हो । ऐसी खबरों को आप पायेंगे " खबरों की दुनियाँ " में । पढ़ें और अपनी राय जरूर भेजें । धन्यवाद् । - आशुतोष मिश्र , रायपुर
मेरा अपना संबल
अक्तूबर 31, 2010
क्या हमारे शहर आने वाला खोवा असली है ???
लेबल:
चिंतन,
जानकारियाँ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
नकली चीजों से लोगों को बचना चाहिए । हमारे राज्य को आगे बढाने के लिये सिर्फ सरकार को ही नहीं,बल्कि लोगों को भी जागरुक होना पडेगा ।
जवाब देंहटाएंमहाराज, इस प्रदेश मे सब कूछ नकलि है। यहां लूट कि छुत है। जिस मन्त्रि कि आप बात कर रहे हैं उस का तो कमल विहार मे तेल निकाल दिया कुछ जिम्मेदार नाग्रिक्को ने।
जवाब देंहटाएंवैसे मुर्दो के इस शेहर मे जब तक कुछ लोग अपने ज़िन्दा रह्ने का एह्सास कराते रेहेन्गे तब तक सरकार मनमानि नहि कर सक्ती।
wah bahut achhi jankari ..
जवाब देंहटाएंimaandar logo ki koi nahi sunta sahab jamana bada badal gaya hai
क्या करे दोस्त आज शायद ही कोई एसी चीज़ मिलेगी जिसमे मिलावट न हो पर अगर हम जागरूक रहेंगे तभी कुच्छ हो सकता है अब तो नकली असली का फर्क भी पता नहीं चलता पर जानकारी के लिए धन्यवाद दोस्त !
जवाब देंहटाएंमिलावटखोरो, जमाखोरो, बएइमानो, भ्रस्ताचारियो, बहुरुपियो, लूटेरो को दिपावलि की हार्दिक सुभ्कामनाए। हमे पुरा भरोसा है कि 2013 तक इनका कोइ बाल भि बन्का नहि कर सकता।
जवाब देंहटाएंइनके रिश्तेदारओ ने इसकी व्यवस्ता की है।
उस के बाद जनता को एक मौका मिलेगा, हालात बदलने का।
शुभ दीपवाली की आपको हार्दिक शुभकामनायें| हम आपकी सुख,शान्ति,उन्नति,यश और वैभव के लिए माता रानी से सफल प्रार्थना करते हैं भगवान् सदा आपके सहाय हो | शुभ दीपावली
जवाब देंहटाएंअली बाबा और चालीस चोर को " फ़ील गुड " ने और मिलावट्खोरो तथा मुनफ़ाखाखोरो को तन्त्र ने मदहोश कर रखा है।
जवाब देंहटाएंयही सचचा राम राज्य है।
प्रदेश की जनता इसी लायक है।
2018 तक ऐसा चला तो हम विश्व मे नमबर एक बन जाएगे।