मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नक्सल हिंसा में शहीद छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक व्ही.के. चौबे की प्रथम पुण्य तिथि के दिन उनके सुपुत्र सौमिल रंजन चौबे को राज्य शासन की ओर से विशेष अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने आज सवेरे यहां ई.ए.सी. कॉलोनी स्थित स्वर्गीय श्री चौबे के घर जाकर उनके सुपुत्र को डिप्टी कलेक्टर के पद पर विशेष अनुकम्पा नियुक्ति के आदेश की प्रति सौंपी और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। डॉ. रमन सिंह ने स्वर्गीय श्री चौबे और उनके साथ राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा के जंगलों में पिछले साल आज ही दिन शहीद हुए सुरक्षा बलों के वीर जवानों की शहादत को भी याद किया। डॉ. रमन सिंह ने श्रीमती रंजना चौबे सहित उनके परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक विश्वरंजन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रामनिवास तथा रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश गुप्ता उपस्थित थे।
निःसंदेह राज्य शासन का यह एक प्रशंसनीय कार्य कहा जायेगा । और भी अच्छा होगा यदि शहीद
सभी पुलिस के जवानों - सैनिकों के परिजनों को भी समय रहते अनुकम्पा नियुक्तियाँ दी जाय । उन शहीदों की आत्मा को शांति मिलेगी , परिजनों के कष्ट कम होंगे । सरकार के ईमानदार प्रयासों से प्रदेश की जनता रूबरू होगी । इस कार्य के लिए शासन - प्रशासन में बैठे लोगों को "खबरों की दुनियाँ" की ओर से साधुवाद । रायपुर, 12 जुलाई 2010
लगी खेलने लेखनी, सुख-सुविधा के खेल। फिर सत्ता की नाक में, डाले कौन नकेल।। खबरें वो जो आप जानना चाह्ते हैं । जो आप जानना चाह्ते थे ।खबरें वो जो कहीं छिपाई गई हों । खबरें जिन्हें छिपाने का प्रयास किया जा रहा हो । ऐसी खबरों को आप पायेंगे " खबरों की दुनियाँ " में । पढ़ें और अपनी राय जरूर भेजें । धन्यवाद् । - आशुतोष मिश्र , रायपुर
मेरा अपना संबल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
रमन के इस कार्य को नमन.
जवाब देंहटाएं