लगी खेलने लेखनी, सुख-सुविधा के खेल। फिर सत्ता की नाक में, डाले कौन नकेल।। खबरें वो जो आप जानना चाह्ते हैं । जो आप जानना चाह्ते थे ।खबरें वो जो कहीं छिपाई गई हों । खबरें जिन्हें छिपाने का प्रयास किया जा रहा हो । ऐसी खबरों को आप पायेंगे " खबरों की दुनियाँ " में । पढ़ें और अपनी राय जरूर भेजें । धन्यवाद् । - आशुतोष मिश्र , रायपुर
मेरा अपना संबल
रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा : मो. नं. 9717630982 पर करें एसएमएस

रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा : मो. नं. 9717630982 पर करें एस.एम.एस. -- -- -- ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ट्रेन में आने वाली दिक्कतों संबंधी यात्रियों की शिकायत के लिए रेलवे ने एसएमएस शिकायत सुविधा शुरू की थी। इसके जरिए कोई भी यात्री इस मोबाइल नंबर 9717630982 पर एसएमएस भेजकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। नंबर के साथ लगे सर्वर से शिकायत कंट्रोल के जरिए संबंधित डिवीजन के अधिकारी के पास पहुंच जाती है। जिस कारण चंद ही मिनटों पर शिकायत पर कार्रवाई भी शुरू हो जाती है।
अगस्त 19, 2010
अतिथि तुम कब आओगे ???
बीते सप्ताह हमारे यहाँ मेहमानआए थे । हमें अच्छा लगा । मेहमान 8-10 रोज रुके । तब हमारी सुबह 6 बजे होती थी और बच्चों की साढ़े 6 बजे । नित्य कर्म , पूजा-पाठ , भोजन , घूमना-फ़िरना, रात का खाना ,सोना सब कुछ समय पर होता था । क्या बच्चे और क्या बडे सभी को मजा आ रहा था । दिनचर्या जैसे ठीक हो रही थी । हमारी "आलस" मानो उदास हो गई थी । लेकिन फ़िर आ गया वो दिन भी जब मेहमानको वापस अपने घर जाना था । रिजर्वेशन की डेट सर पर आ खड़ी हुई , ट्रेन के आने का समय भी समीप आने लगा , मन मानो बैठने लगा । पर कुछ कर पाए हम सब । स्टेशन गये, ट्रेन आई और ले गई अतिथियों को पहुँचाने उनके गंतव्य तक ,हुम सब उदास मन लिए लौट आये अपने घर ।दूसरे दिन सुबह हुई ,तब साढ़े सात बज रहे थे,दिनचर्या सब पहले ही की तरह गडमड । कल जैसी स्फ़ूर्ती नहीं थी ।सब अपनी-अपनी मर्जी से चल रहे थे । कल जैसा उत्साह-उमंग भरा दिन नहीं था यह आज का दिन ।तब से मन आज भी पूछ्ता है "अतिथि आप फ़िर कब आओगे" ? मेहमान कोई और नहीं बच्चों के नाना-नानी थे ।
एकल परिवार में बडे बुजुर्गों का "साया" मिल जाए तो सोना है ।
सच ही कहा है गालिब ने - दुनियाँजिसे कहते हैं जादू का खिलौना है , मिल जाए तो मिट्टी है , खो जाए तो सोना है ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी मूल्यवान टिप्पणी के लिए कोटिशः धन्यवाद ।