![]() |
अयोध्या में प्रस्तावित श्री राम जानकी मंदिर |
देखो ए दिवानों ऐसा काम न करो … राम का नाम बदनाम न करो !!!
चुनाव का मौसम आ गया है । उत्तर प्रदेश में भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है । तमाम घोषणाओं के साथ ही भाजपा ने 'अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर कहा है कि यह अब मुद्दा राष्ट्र का है।'
देश की जनता को न जाने क्या समझते हैं ये राजनेता - पहले कहते थे यह मुद्दा राम का है , फ़िर कहा यह मुद्दा हिदुत्व का है - हिन्दुस्तान का है और अब कह रहे हैं यह मुद्दा राष्ट्र का है।
अरे यार मुद्दे की बात करो राम मंदिर बनाओगे भी या बस यूं ही बकवास करते रहोगे ? बताओ तो सही मंदिर के नाम पर समूचे देश में धूम - धूम कर जो करोड़ो - अरबों का चंदा बटोरा था , वो पैसा कहाँ किसके पास है , इस बीच इस जमा राशि का ब्याज कितना हुआ भाई , हम सब ने भी तब बहुत बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था देने - दिलाने में , कुछ सकारात्मक बात भी तो कभी किया करो , लफ़्फ़ाजी छोड़ कर ।