छत्तीसगढ़ लॉन टेनिस एसोसिएशन ने इस बार विक्रम सिसोदिया को अपना नया अध्यक्ष चुना है । खोखा - खोखा भर के बधाईयाँ सिसोदिया जी । (पाटक समझें न समझें , सिसोदिया जी समझते हैं खोखे की भाषा ) । सिसोदिया , मुख्यमंत्री डॉ रमण सिंह के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी ( ओ एस डी ) हैं । सेंट्रल एक्साईज डिपार्ट्मेंट में अधिकारी हैं ।
मुख्यमंत्री जी के पुराने और काफ़ी करीबी माने जाते हैं , आप साहबान !
इंदौर से यहां आकर छत्तीसगढ़ लॉन टेनिस एसोसिएशन का सर्वोच्च पद सुशोभित करना हमें ( स्थानीय लोगों को ) कई संदेश देता है , लिहाजा निःसन्देह आप बधाई के पात्र हैं ।
लगता है इस बार टेनिस बॉल में अच्छी उछाल थी , तभी तो उस ऊंचाई तक उछल गई जहां पर आप विराजमान थे । यह खेल भी तो ऊचें लोगों का ही है न सिसोदिया जी , तो इस लिहाज से गेंद ठीक जगह ही पंहुची है , न । हम छत्त्तीसगढ़ के लोग तो मुंह बाये ये उछाल देखते ही रह गये। अब ज्यादा कुछ समझ भी तो नहीं आता है , हम लोगों को , वो कहते हैं ना बड़े लोगों की बड़ी बातें । बस ऐसा ही है कि हर रोज कुछ न कुछ ऐसा होता जा रहा है और हम सब देखते रह जा रहे हैं । वो तो अच्छा हुआ कि आप जैसे योग्य लोग हमारे प्रदेश में मौजूद हैं नहीं तो ना जाने क्या होता हमारे प्रदेश के खेल संघों का ? आपने लाज रख ली है , बस यही बहुत है ,अब आपके आशीर्वाद से यह खेल और भी अधिक समृद्ध - सम्पन्न हो जायेगा , पद ग्रहण किया बड़ी मेहरबानी । आजादी से पहले भी भारतीय लोग अंग्रेज अफ़सरों के गेंद के एक खेल को बड़ी हैरत अंगेज नजरों से , दूर से देखा करते थे , अब भी उतनी ही दूरी से अपने देशी अफ़सरों के खेल देखगें , वैसे भी ये खेल मंहगा है , गेंद मंहगी , रैकेट मंहगा , लॉन मंहगी , ड्रिंक मंहगा , सब कुछ तो मंहगा है ना,भला हम लोग कैसे - कहां से खेलेंगे ये खेल ? क्यों ठीक कहा ना ? खैर छोड़िए ये सब बेकार की बातें , आपको तो मुबारक हो छत्तीसगढ़ की " लॉन " और उसमें उछलने वाली " बॉल " । लॉन भी " हरी-भरी " है और बॉल भी " हरी-हरी " है ।
लगी खेलने लेखनी, सुख-सुविधा के खेल। फिर सत्ता की नाक में, डाले कौन नकेल।। खबरें वो जो आप जानना चाह्ते हैं । जो आप जानना चाह्ते थे ।खबरें वो जो कहीं छिपाई गई हों । खबरें जिन्हें छिपाने का प्रयास किया जा रहा हो । ऐसी खबरों को आप पायेंगे " खबरों की दुनियाँ " में । पढ़ें और अपनी राय जरूर भेजें । धन्यवाद् । - आशुतोष मिश्र , रायपुर
मेरा अपना संबल
जून 16, 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
kya tarike se dhoya hai boss!
जवाब देंहटाएंword veryfication hatane par comment karne walo ko suvidha hogi
देश के सारे खेल संघों का यही हाल है
जवाब देंहटाएंनिश्चित रूप से सिसोदिया साहेब के आने से गुरु चरण होरा और लन टेनिस दोनों की भलाई है-बज्रघोस
जवाब देंहटाएं