खेल संघों ने सर्वसम्मति से मनोनयन किया
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को छत्तीसगढ़ओलंपिक संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। खेल संघों के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से आज 22 जुलाई 2010 उनके निवास पर मुलाकात कर छत्तीसगढ़के अध्यक्ष पद का दायित्व ग्रहण करने का आग्रह किया और उन्हें बताया कि सभी खेल संघों ने सर्वसम्मति से उन्हें छत्तीसगढ़का अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया है। खेल संघों के आग्रह पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने उनके इस प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की।
लगी खेलने लेखनी, सुख-सुविधा के खेल। फिर सत्ता की नाक में, डाले कौन नकेल।। खबरें वो जो आप जानना चाह्ते हैं । जो आप जानना चाह्ते थे ।खबरें वो जो कहीं छिपाई गई हों । खबरें जिन्हें छिपाने का प्रयास किया जा रहा हो । ऐसी खबरों को आप पायेंगे " खबरों की दुनियाँ " में । पढ़ें और अपनी राय जरूर भेजें । धन्यवाद् । - आशुतोष मिश्र , रायपुर
मेरा अपना संबल
रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा : मो. नं. 9717630982 पर करें एसएमएस

रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा : मो. नं. 9717630982 पर करें एस.एम.एस. -- -- -- ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ट्रेन में आने वाली दिक्कतों संबंधी यात्रियों की शिकायत के लिए रेलवे ने एसएमएस शिकायत सुविधा शुरू की थी। इसके जरिए कोई भी यात्री इस मोबाइल नंबर 9717630982 पर एसएमएस भेजकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। नंबर के साथ लगे सर्वर से शिकायत कंट्रोल के जरिए संबंधित डिवीजन के अधिकारी के पास पहुंच जाती है। जिस कारण चंद ही मिनटों पर शिकायत पर कार्रवाई भी शुरू हो जाती है।
जुलाई 22, 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी मूल्यवान टिप्पणी के लिए कोटिशः धन्यवाद ।