लगी खेलने लेखनी, सुख-सुविधा के खेल। फिर सत्ता की नाक में, डाले कौन नकेल।। खबरें वो जो आप जानना चाह्ते हैं । जो आप जानना चाह्ते थे ।खबरें वो जो कहीं छिपाई गई हों । खबरें जिन्हें छिपाने का प्रयास किया जा रहा हो । ऐसी खबरों को आप पायेंगे " खबरों की दुनियाँ " में । पढ़ें और अपनी राय जरूर भेजें । धन्यवाद् । - आशुतोष मिश्र , रायपुर
मेरा अपना संबल
जुलाई 22, 2010
गुलशन कुमार की हत्या का प्रमुख आरोपी बरी
मुंबई की एक अदालत ने कैसेट किंग गुलशन कुमार की हत्या के एक प्रमुख आरोपी को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया।आरोपी अब्दुल कयूम शेख को वर्ष 2007 में दुबई से यहां लाया गया था।उस पर 12 मार्च 1997 को गुलशन कुमार की हुई हत्या और 12 मार्च, 1993 को मुंबई में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में शामिल होने का आरोप था। वकील राम पावडे ने ने कहा कि ""शिव़डी त्वरित अदालत के न्यायाधीश एस.जी.कानबरकर ने कहा कि अभियोजन पक्ष आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं पेश कर सका और इस आधार पर उसे बरी कर दिया।पावडे ने कहा कि जिस एक गवाह को पुलिस ने प्रस्तुत किया था, वह मर गया और उसके बाद अभियोजन पक्ष हत्या की साजिश में शेख की संलिप्तता साबित नहीं कर सकी। इस कारण उसे संदेह का लाभ मिल गया। सुपर कैसेट इंडस्ट्रीज के मालिक गुलशन कुमार की 13 वर्ष पहले अंधेरी में एक मंदिर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
...भावपूर्ण पोस्ट!!!
जवाब देंहटाएं