मेरा अपना संबल

रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा : मो. नं. 9717630982 पर करें एसएमएस

रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा   :  मो. नं. 9717630982 पर करें एसएमएस
रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा : मो. नं. 9717630982 पर करें एस.एम.एस. -- -- -- ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ट्रेन में आने वाली दिक्कतों संबंधी यात्रियों की शिकायत के लिए रेलवे ने एसएमएस शिकायत सुविधा शुरू की थी। इसके जरिए कोई भी यात्री इस मोबाइल नंबर 9717630982 पर एसएमएस भेजकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। नंबर के साथ लगे सर्वर से शिकायत कंट्रोल के जरिए संबंधित डिवीजन के अधिकारी के पास पहुंच जाती है। जिस कारण चंद ही मिनटों पर शिकायत पर कार्रवाई भी शुरू हो जाती है।

सितंबर 15, 2010

मित्रों का दुख


मित्र हैं और उनका गर कोई दुख है तो वह अपना दुख है ।कॉफ़ी हाऊस में रोज ही जमा होती है मित्रों की टोली ,तमाम विषयों पर खुल कर चर्चा भी होती है । अधिकांश मित्र नौकरी पेशा या फ़िर व्यवसायी हैं , बताने का मतलब कि ये पत्रकार नहीं हैं । दिन भर के अपने-अपने काम - काज के बाद यहाँ आकर एक -एक कॉफ़ी से थकान उतारना शुरु करते हैं ।पिछले कुछ दिनों से हमारे बीच चर्चा का विषय है प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों , अस्पतालों और मंदिरों के समीप खुलती "शराब दुकानें" । मित्र चर्चा करते - एक दूसरे को पूछते-बताते हैं कि इन सभी (स्कूलों , अस्पतालों और मंदिरों) के 100 मीटर के आसपास की परिधि में तो नियमानुसार शराब दुकानें नहीं खुलनी चाहिए , और बिना सरकारी अनुमति के इनके लिए स्थल चयन भी नहीं किया जाता , फ़िर भला कैसे जगह-जगह स्कूलों , अस्पतालों और मंदिरों के समीप ये शराब दुकानें खुलती हैं ? एक बार खुलने के बाद इसे बगैर धरना - प्रदर्शन ,आंदोलन किए बगैर नहीं हटवा पाता कोई भी । पुलिस प्रताडना के भय से कोई माई का लाल इनके खिलाफ़ शिकायत तक नहीं कर पाता । शराब के कारोबार को शासन-प्रशासन के खुले सपोर्ट की बातें और हो रहीं थीं कि तभी एक मित्र ने बड़ी ही सहजता के साथ बीच में बात काटते हुए समझाया , चलो हो भी गया न यार, सरकार ध्यान देती है वह ऐसी जगहों से स्कूलों , अस्पतालों और मंदिरों को ही हटा देती है । हो गया न । मेरी बात समझ न आ रही हो तो याद करो कितने मंदिर तोड़े गये हैं , पिछले कुछ ही सालों में । मजे कि बात तो यह है कि यह सब उन्हीं के शासन काल में हो रहा है जो अयोध्या में मंदिर बनाने की बात कह-कह कर यहाँ तक का सफ़र तय कर चुके हैं । सबसे ज्यादा मंदिरें इन्हीं ने तोड़ीं हैं , सबसे ज्यादा पेड़ भी इन्हीं ने काटे हैं , सबसे ज्यादा नहरें भी इन्हीं ने पाटीं हैं ,और तो और गरीबों का झोपड़ा - गुमटियाँ खेत-खलिहान तोड़ कर सबसे ज्यादा कॉम्पलेक्स, मॉल और मल्टीप्लेक्स भी इन्हीं ने बनाए हैं । लोग
सब कुछ देख रहे हैं । साफ़-साफ़ कहूं तो अजीत जोगी की गलती को आज तक समूचा प्रदेश भुगत रहा है । कांग्रेस खुद तो गई तेल लेने , अब प्रदेश भी जा रहा है । तुम तो फ़ोकट का टेंशन मत ही बढ़ावो ,चलो एक-एक कॉफ़ी और मंगावो । कॉफ़ी आई ,बातें बदलीं , आपस की चर्चाएं हुईं , बारिश - उमस को याद किया कराया गया और फ़िर कॉफ़ी खतम कर हम सब बाहर आ कर रैलिंग के पास खड़े हो गये ।क्या मैं सरकार मे बैठे जिम्मेदार लोगों से अपने दोस्तों की चिंता के  विषय में कुछ पूछ सकता हूं ? कोई देगा सही जवाब , बगैर लफ़्फ़ाजी के ? क्या सच नहीं कहा है, मित्रों ने ?  क्या मित्रों का यह दुख जनता का दुख नहीं है ???

17 टिप्‍पणियां:

  1. आमीन । आपकी वेबसाईट देखा ,अच्छा लगा । बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  2. Bahut Badhiya tamacha tha mere bhai.ab phir milenge to yahi kahenge rahne do sarkar dekhegi aap to coffee mangwao.

    जवाब देंहटाएं
  3. aapke aane pr kahi'N jyada khushi hui chishty bhai . shukriyaa . aaiye coffee pine aap bhii .

    जवाब देंहटाएं
  4. छत्तीसगढ़ में हालात बुरे हैं ,यहाँ रक्षक भक्षक बने बैठे हैं । जनता के दुख-सुख से मानो इनका कोई लेना -देना ही नहीं है । पहले अधिकारी लोगों को दुत्कारते थे अब नेता भी दुत्कारने लगे हैं । शराब - शबाब तो इनका अभिन्न अंग है । ये नेता अधिकारी पैसों के लिए ठेकेदारों के आगे दुम हिलाते हैं , इनमें भला इतना नैतिक साहस कहाँ कि ये शराब दुकानों को हटा सकें ।

    जवाब देंहटाएं
  5. हर शाख पे उल्लू बैठा है अंजामे गुलिस्तां क्या होगा.
    बढ़िया पोस्ट
    मेरे ब्लॉग पे इज्जत अफजाई का बहुत शुक्रिया.

    जवाब देंहटाएं
  6. JAI SHREE RAM.
    1993 ke Vidhan Sabha Election me Congress ne NARA diya tha: "GHAR CHURA KE LOTTERY KHELI, PATTA TODA BHUKHE PET, MAAL LE GAYE PATWAJI AUR BONUS KHA GAYE LAKHEE SETH". Hame bura lagatha par baat to sahi thi. Ab bhi hum baat MANDIR banane ki karte hai aur hum hi Mandir todte hai. Hum KHAKHI HALFPANTwalon ke atit & vartman me- AASMAN-PAATAL ka antar ho gaya hai. AAGE kya yoga RAM JANE.

    जवाब देंहटाएं
  7. 2/- me RICE & Gali-Gali me DARU. Yahi is BJP SARKAR ka UDDESH hai. Vote lene ke liya JANTA ko KAAMCHOOR, NIKAMMA & SHARABI bana diya.
    Nischit hi AJIT JOGI ki GALTI ko Congress se JYADA Janta bhugat rahi hai. Congressi to apni dukandari chala hi rahe hai; Panditji ko 25 peti, PAPERwale ke saath har 15 din me CHAI.... aur na jane kya-kya. Haa Congress ka jaroor BHHATA baith gaya hai.
    Narayan-Narayan.

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत बढ़िया और सठिक लिखा है आपने! उम्दा पोस्ट!

    जवाब देंहटाएं
  9. दारु और चावल मे जन्ता को फ़सा कर माल भाज्पा सर्कार दबा रहि है। ज़ित्ना भ्रस्ताचर 6 वर्श मे हुआ है उत्ना पिच्ले 55 साअल मे नहि हुआ।
    दोनो उप चुनाव मे पता चलेगा।
    राम भगवान इन्कि खबर लेन्गे।

    जवाब देंहटाएं
  10. प्रणाम, आपकी बातों से मै शत प्रतिशत सहमत हूँ आज चाल चरित्र और चेहरे की बातें करने वालों के लिए शायद अब इन चीजों का कोई मोल नहीं रहा गया है....
    मेरे नवोदित ब्लॉग पर आपके मार्गदर्शन की कामना के साथ ही इस बेहद सार्थक पोस्ट के लिए सादर बधाई प्रेषित है कृपया स्वीकार करें........!!

    जवाब देंहटाएं
  11. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  12. ek choti si charcha me sab simat aaya........daba hua akrosh, aam aadmi ki majboori ,samaaj ke prati laparwahi ,voton ki rajneeti.....aur naa jane kya kya.....itani nakaratmak baate hote hue bhi shayad.......jab ye charchaye falibhoot hoti hai....desh aage badata hai.......isiliye ye charchye ati aavasyak hai.......

    जवाब देंहटाएं

आपकी मूल्यवान टिप्पणी के लिए कोटिशः धन्यवाद ।

फ़िल्म दिल्ली 6 का गाना 'सास गारी देवे' - ओरिजनल गाना यहाँ सुनिए…

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...