लगी खेलने लेखनी, सुख-सुविधा के खेल। फिर सत्ता की नाक में, डाले कौन नकेल।। खबरें वो जो आप जानना चाह्ते हैं । जो आप जानना चाह्ते थे ।खबरें वो जो कहीं छिपाई गई हों । खबरें जिन्हें छिपाने का प्रयास किया जा रहा हो । ऐसी खबरों को आप पायेंगे " खबरों की दुनियाँ " में । पढ़ें और अपनी राय जरूर भेजें । धन्यवाद् । - आशुतोष मिश्र , रायपुर
मेरा अपना संबल
रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा : मो. नं. 9717630982 पर करें एसएमएस

रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा : मो. नं. 9717630982 पर करें एस.एम.एस. -- -- -- ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ट्रेन में आने वाली दिक्कतों संबंधी यात्रियों की शिकायत के लिए रेलवे ने एसएमएस शिकायत सुविधा शुरू की थी। इसके जरिए कोई भी यात्री इस मोबाइल नंबर 9717630982 पर एसएमएस भेजकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। नंबर के साथ लगे सर्वर से शिकायत कंट्रोल के जरिए संबंधित डिवीजन के अधिकारी के पास पहुंच जाती है। जिस कारण चंद ही मिनटों पर शिकायत पर कार्रवाई भी शुरू हो जाती है।
अक्टूबर 05, 2010
राष्ट्रपति श्रीमति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल के साथ डॉ रमन सिंह सपरिवार
नई दिल्ली में 04अक्टुबर को राष्ट्रपति श्रीमति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सपरिवार भेंट कर उन्हें राज्योत्सव में रायपुर आने का निमंत्रण दिया । फ़ोटो में मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमति वीणा सिंह , पुत्र अभिषेक , पुत्री अस्मिता ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
शुभकामनाएं ।
जवाब देंहटाएंsvaagat hai president ka Raipur me. welcome.
जवाब देंहटाएं