कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की तुलना प्रतिबंधित संगठन सिमी से की है। राहुल ने कहा कि दोनों संगठन कट्टरता को बढ़ावा देते हैं। मालूम हो कि राहुल मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर गए हैं और राज्य के युवाओं को जोड़ने में लगे हैं। राहुल के इस बयान के बाद उनका मध्य प्रदेश दौरा विवादों में घिर गया है।
भोपाल में युवाओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने हिंदू दक्षिणपंथी धड़े आरएसएस और प्रतिबंधित संगठन सिमी के बारे में कहा है दोनों में कोई अंतर नहीं है। मेरे लिए दोनों में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि जो मध्यम मार्ग को अपनाए हुए हैं उनको कांग्रेस से जुड़ना चाहिए।
राहुल के इस बयान के बाद बीजेपी की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आने की उम्मीद है। सिमी एक प्रतिबंधित संस्था है जबकि आरएसएस पर किसी तरह के कोई प्रतिबंध नहीं हैं। राहुल के इस बयान से एक बार फिर राजनीति ने उबाल आने की संभावना है।
जानकारों का कहना है कि वह मध्य प्रदेश में ट्राइबल वोट्स और पिछड़ों के वोट को कांग्रेस की ओर खींचना चाहते हैं। आज राहुल ट्राइबल क्षेत्र बैतुल और संधवा का दौरा करेंगे। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी इन दिनों मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। उन्हें वहां राजकीय अतिथि का दर्जा दिया है।
ha ha ha ha hasyaspad bayaan Rahul gandhi jaise suljhe huye neta se aise bayan ki ummed nahi ki jaa sakti .. ye sab media me chhaye rehne ke hathkandey hai bas..
जवाब देंहटाएं