नवरात्रि के परम पावन अवसर पर हम सभी माँ दुर्गा के नौ रूपों की आराधना में सतत लीन रहते हैं , प्रार्थना है माँ सभी की मंगल कामनाएं पूर्ण करें । साथ बेटी स्वरूप में माँ सबके घर पधारें । कोख में आए माँ के आशीर्वाद स्वरूप रत्न " कन्या " की कोई माँ - बाप या सास - ससुर , जेठ - जेठानी , देवर - देवरानी , नंद - नंदोई कोई भी हत्या न कर पाए बल्कि ऐसी पापी सोच ही किसी के दिमाग में विकसित न हो पाए तब सार्थक होगी माँ की आराधना । प्यार की घनी छाँव हैं ये बेटियाँ - उर्मि कृष्ण
------------------------------
प्यार की घनी छाँव हैं ये बेटियाँ
भर देती जिंदगी के अभाव ये बेटियाँ
बापू की आन में
पति की शान में
चाचा, ताऊ और जेठ, देवर
के भार में
मन के गुबार को, सद्भावना के नीचे
दफना रही हैं ये बेटियाँ
कुल की लाज में
सपूतों के निर्माण में
अपने अरमान को
मौन में
पी रही हैं ये बेटियाँ
कला की आड़ में
सौंदर्य के गुमान में
रंगमंच हो या टीवी
बेटी हो या बीवी
अखबार हो या पत्रिका
उघाड़ी जा रही हैं ये बेटियाँ
आग की आँच पर
चौपड़ की बिसात पर
सीता सावित्री के नाम पर
हर युग में दाँव पर
लगी हैं ये बेटियाँ
तुम कुछ भी कहो
कुछ भी करो
हर युग में मिटती आई है बेटियाँ
घर को सँवारती
जग को सुधारती
कभी न हारती
नया जन्म फिर फिर
लेती हैं बेटियाँ
नया जन्म फिर फिर
देती हैं बेटियाँ ।
------------------------------
प्यार की घनी छाँव हैं ये बेटियाँ
भर देती जिंदगी के अभाव ये बेटियाँ
बापू की आन में
पति की शान में
चाचा, ताऊ और जेठ, देवर
के भार में
मन के गुबार को, सद्भावना के नीचे
दफना रही हैं ये बेटियाँ
कुल की लाज में
सपूतों के निर्माण में
अपने अरमान को
मौन में
पी रही हैं ये बेटियाँ
कला की आड़ में
सौंदर्य के गुमान में
रंगमंच हो या टीवी
बेटी हो या बीवी
अखबार हो या पत्रिका
उघाड़ी जा रही हैं ये बेटियाँ
आग की आँच पर
चौपड़ की बिसात पर
सीता सावित्री के नाम पर
हर युग में दाँव पर
लगी हैं ये बेटियाँ
तुम कुछ भी कहो
कुछ भी करो
हर युग में मिटती आई है बेटियाँ
घर को सँवारती
जग को सुधारती
कभी न हारती
नया जन्म फिर फिर
लेती हैं बेटियाँ
नया जन्म फिर फिर
देती हैं बेटियाँ ।
सन्देश एवं कविता प्रेरक एवं अनुकरणीय हैं.आप सब को नव संवत तथा नवरात्रि पर्व मंगलमय हो.
जवाब देंहटाएंprerak kavita ........
जवाब देंहटाएंमाँ दुर्गा आपकी सभी मंगल कामनाएं पूर्ण करें
जवाब देंहटाएंअच्छी कविता, अच्छा संदेश।
जवाब देंहटाएंi love my mom
जवाब देंहटाएंhttp://shayari10000.blogspot.com