मेरा अपना संबल

रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा : मो. नं. 9717630982 पर करें एसएमएस

रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा   :  मो. नं. 9717630982 पर करें एसएमएस
रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा : मो. नं. 9717630982 पर करें एस.एम.एस. -- -- -- ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ट्रेन में आने वाली दिक्कतों संबंधी यात्रियों की शिकायत के लिए रेलवे ने एसएमएस शिकायत सुविधा शुरू की थी। इसके जरिए कोई भी यात्री इस मोबाइल नंबर 9717630982 पर एसएमएस भेजकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। नंबर के साथ लगे सर्वर से शिकायत कंट्रोल के जरिए संबंधित डिवीजन के अधिकारी के पास पहुंच जाती है। जिस कारण चंद ही मिनटों पर शिकायत पर कार्रवाई भी शुरू हो जाती है।

जून 21, 2010

बारिश का मौसम और हम


सुहानी बारिश आ ही गई । तपती धूप से राहत मिली , लेकिन ऊमस का दौर अभी बाकी है । बारिश के मौसम में क्या सावधानियाँ रखी जानी चाहिए  आईए  इन पर कुछ बातें  कर लेते हैं ।   यह तो सभी जानते हैं की मौसम का हम सब  बड़ा प्रभाव पड़ता है । मन और शरीर दोनों  पर ही  इसका असर देखा जा सकता  है । शरीर  की पाचन क्रिया  हर मौसम में अलग-अलग होती है ,   इसीलिए हमें मौसम का ध्यान रख कर ही भोजन करना चाहिए  , ताकि वह सही समय और सही तरीके से पच जाए । यदि हम ऐसा करने मे सफ़ल होते हैं तो न तो हमें कोई बीमारी होगी और ना अपने रोजमर्रा के  कार्यों  को पूरा करने में कोई दिक्कत पेश आएगी ।    बारिश के मौशम में बहुत सावधान रहने की सलाह दी जाती है । जानकारों का कहना है कि इस मौसम में जठराग्नि मंद पड़ जाती है । इस मौसम में भूख भी कम ही लगती है । मुख्य आहारों में पुराना चावल , मूंग की दाल , गेंहू का आटा ,  बैंगन का प्रयोग करने की सलाह जानकार लोग देते हैं । इस मौसम में नए अनाज का उपयोग करने से मना किया जाता है । साथ ही सड़े गले फ़ल -सब्जियों  , बासी अन्य भोज्य पदार्थों , चाट - पकौड़ी , शीतल पेय पदार्थों  से भी परहेज करने की सलाह दी जाती है । इस मौसम में कच्चा दूध , लस्सी पीना भी वर्जित किया जाता है । यह सब आयुर्वेद के हिसाब से उसे मानने वाले सही बताते हैं ।
 यह  सब बातें आप भी अच्छी तरह से जानते हैं  ।   मैंने इन्हें कहीं पढ़ा था । आज समय अनुकूल देख इन बातों को आप के साथ शेयर कर रहा हूं  ,  भावना यही है कि आप - हम सभी अच्छी जानकारियाँ  एक - दूसरे को याद दिलाकर  स्वस्थ्य - प्रसन्न रखने का प्रयास करते रहें ।  धन्यवाद ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी मूल्यवान टिप्पणी के लिए कोटिशः धन्यवाद ।

फ़िल्म दिल्ली 6 का गाना 'सास गारी देवे' - ओरिजनल गाना यहाँ सुनिए…

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...