मेरा अपना संबल

रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा : मो. नं. 9717630982 पर करें एसएमएस

रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा   :  मो. नं. 9717630982 पर करें एसएमएस
रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा : मो. नं. 9717630982 पर करें एस.एम.एस. -- -- -- ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ट्रेन में आने वाली दिक्कतों संबंधी यात्रियों की शिकायत के लिए रेलवे ने एसएमएस शिकायत सुविधा शुरू की थी। इसके जरिए कोई भी यात्री इस मोबाइल नंबर 9717630982 पर एसएमएस भेजकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। नंबर के साथ लगे सर्वर से शिकायत कंट्रोल के जरिए संबंधित डिवीजन के अधिकारी के पास पहुंच जाती है। जिस कारण चंद ही मिनटों पर शिकायत पर कार्रवाई भी शुरू हो जाती है।

जून 23, 2010

गटर अच्छा है "लापतागंज" का

लचर व्यवस्था और तंत्र पर करारा व्यंग्य है " लापतागंज " ।  "सब" टी वी पर देखा जा सकता है । बारिश के मौसम में आम आदमी कैसे- कैसे परेशान रहता है । नेता और नगरीय प्रशासन क्या करता है , ऐसी मुसीबतों में । इस पर बुधवार 23  जून 2010 को दिखाया गया एपीसोड यह बताता है कि मौजूदा प्रशासन और नेताओं से कहीं बेहतर है लापतागंज  का " गटर " । क्योंकि वहां नरक  निगम के अधिकारी और नेतागिरी करने वाले दोनों  ही नहीं पाए जाते । तेज बारिश में गुम हुए लापतागंज वासियों का तो यही अनुभव है । गटर से  बाहर निकले लोगों ने बताया कि गटर कहीं ज्यादा साफ़ है  बाहर की दुनियाँ से क्योंकि वहां नेता जो नहीं हैं । शरद जोशी जी की कहानियों पर आधारित यह सीरियल सचमुच घर-परिवार के साथ बैठ कर देखने लायक है । दरअसल,लापतागंज सिर्फ एक कॉमेडी सीरियल नहीं है,ये उससे कहीं आगे का धारावाहिक है। आखिर,व्यंग्य को सामाजिक आक्रोश की परीणिति कहा गया है, और इस सीरियल के बहाने शरद जोशी की कलम से निकले कटाक्ष एक बार फिर दर्शकों को सोचने को मजबूर करेंगे कि कुछ भी तो नहीं बदला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी मूल्यवान टिप्पणी के लिए कोटिशः धन्यवाद ।

फ़िल्म दिल्ली 6 का गाना 'सास गारी देवे' - ओरिजनल गाना यहाँ सुनिए…

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...