मेरा अपना संबल

रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा : मो. नं. 9717630982 पर करें एसएमएस

रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा   :  मो. नं. 9717630982 पर करें एसएमएस
रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा : मो. नं. 9717630982 पर करें एस.एम.एस. -- -- -- ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ट्रेन में आने वाली दिक्कतों संबंधी यात्रियों की शिकायत के लिए रेलवे ने एसएमएस शिकायत सुविधा शुरू की थी। इसके जरिए कोई भी यात्री इस मोबाइल नंबर 9717630982 पर एसएमएस भेजकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। नंबर के साथ लगे सर्वर से शिकायत कंट्रोल के जरिए संबंधित डिवीजन के अधिकारी के पास पहुंच जाती है। जिस कारण चंद ही मिनटों पर शिकायत पर कार्रवाई भी शुरू हो जाती है।

जुलाई 01, 2010

नक्सलियों ने तीन ग्रामीण जनों की हत्या की

सी आर पी एफ के २७ जवानों की ह्त्या का दर्द अभी कम नहीं हो पाया था कि नारायणपुर से लगे ग्राम इडका के   तीन  लोगों का गला  रेत  कर  उनकी  निर्मम  हत्या  कर दी  नक्सलियों ने | लगातार दुसरे दिन भी   हैवानियत  का  एक  और  काम कर दिखाया है ,नक्सलियों ने  | यह घटना ३० जून की है | नक्सलियों ने इन तीनों को पुलिस का मुखबिर कहा  और बड़ी दरिंदगी के साथ सरेआम इनकी ह्त्या कर दी  | लाश गाँव में ही फेंक कर चले गए  | इस घटना से गाँव में दहशत का माहौल  है | प्रशासन मौन है | रात में ही नक्सलियों ने कांकेर के उदनपुर स्थित बी एस एफ़  के कैम्प पर भी फ़ायरिंग की ,फ़ोर्स ने जवाबी हमला किया ,किसको कितना नुक्शान हुआ अभी तक पता नहीं चल पाया है । नक्सली वारदातें लगातार जारी हैं ।
लगातार  दिल देने वाली घटनाओं को अंजाम दे  रहे नक्सलियों के होसले काफी बुलंद देख रहे हैं  | उनकी हैवानियत बढती ही जा रही है | एक दिन पहले   सी आर पी एफ के  जिन जवानों की ह्त्या की गी थी , नक्सलियों ने उनके शवों को भी क्षत -विक्षप्त किया था , उनका गला रेतने और अंग भंग  करने जैसा वीभत्स  कृत्य किया था |
देश के विभिन्न भागों  में बीते  पाँच सालों  के दौरान नक्सली  हिंसा  में  लगभग १०  हजार ५०० लोगों  की जानें गईं हैं   |  आम लोगों और सुरक्षाकर्मियों की जान ली गईं हैं | हाल के दिनों में नक्सल प्रभावित इलाकों में भाकपा (माओवादी) की गतिविधियों में आई तेजी से आम आदमी भी गंभीर रूप से चिंतित है।
केंद्रीय  गृह मंत्रालय के सूत्रों की बात को सही माने तो  अकेले 2009 में  ही लगभग 2375 लोगों के नक्सलियों के हाथ मारे जाने की खबर है, जबकि 2008 में 1770 लोग नक्सलियों का शिकार बने थे। इस साल जनवरी से जून के बीच 450 से अधिक लोग नक्सली हमलों की भेंट चढ़ चुके हैं ।
सूत्रों ने कहा कि केंद्र  सरकार भी नक्सली हमलों में आई तेजी से काफी चिन्तित है और इससे निपटने के लिए व्यापक रूपरेखा तैयार की जा रही है। गृह मंत्रालय ने दंतेवाड़ा हमले के बाद नक्सल विरोधी अभियान के लिए सीआरपीएफ में ही चार नए विशिष्ट पदों का सृजन किया है।
ये तो हो गई दिल्ली की बात | ये आंकड़े भी सरकारी हैं |
छत्तीसगढ़ सरकार रोज नई रणनीति ही बना रही होती है | उसके अधिकारी राजधानी रायपुर में बैठ कर यह लड़ाई लड़ना चाहते हैं ,शायद |  रोज मुख्यमंत्री को कुछ न कुछ समझा आते हैं |और हेलिकॉप्टर से बस्तर का दौरा पूरा कर आते हैं | शायद कुछ ऐसा ही है यहाँ इस समस्या का हल |


1 टिप्पणी:

आपकी मूल्यवान टिप्पणी के लिए कोटिशः धन्यवाद ।

फ़िल्म दिल्ली 6 का गाना 'सास गारी देवे' - ओरिजनल गाना यहाँ सुनिए…

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...