देश के ख्यातिनाम साहित्यकार स्वर्गीय गजानन माधव मुक्तिबोध की पत्नी एवं वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर मुक्तिबोध की माता श्रीमती शांता मुक्तिबोध का 88 वर्ष की आयु में रायपुर स्थित निवास स्थान में निधन हो गया ।आज नौ जुलाई 2010 की सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया ।
वह लम्बे समय से अस्वथ्य थीं ।साहित्य जगत से जुड़े लोगों एवम पत्रकार जगत के लोगों ने श्रीमती मुक्तिबोध के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
स्वर्गीय श्रीमती शांता मुक्तिबोध अपने पीछे रमेश , दिवाकर , गिरीश , और दिलीप मुक्तिबोध का भरापूरा परिवार छोड़ गईं । आप एक आदर्श गृहणी थीं, उन्होंने साहित्यकार स्वर्गीय श्री मुक्तिबोध की जीवनसंगिनी के रूप में पति की साहित्य साधना में अमूल्य योगदान देते हुए अपने पारिवारिक दायित्वों का बखूबी पालन किया। "खबरों की दुनियाँ" एवम "भाग्योत्कर्ष" परिवार स्वर्गीय श्रीमती शांता मुक्तिबोध के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है ।
लगी खेलने लेखनी, सुख-सुविधा के खेल। फिर सत्ता की नाक में, डाले कौन नकेल।। खबरें वो जो आप जानना चाह्ते हैं । जो आप जानना चाह्ते थे ।खबरें वो जो कहीं छिपाई गई हों । खबरें जिन्हें छिपाने का प्रयास किया जा रहा हो । ऐसी खबरों को आप पायेंगे " खबरों की दुनियाँ " में । पढ़ें और अपनी राय जरूर भेजें । धन्यवाद् । - आशुतोष मिश्र , रायपुर
मेरा अपना संबल
जुलाई 09, 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी मूल्यवान टिप्पणी के लिए कोटिशः धन्यवाद ।