मेरा अपना संबल

रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा : मो. नं. 9717630982 पर करें एसएमएस

रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा   :  मो. नं. 9717630982 पर करें एसएमएस
रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा : मो. नं. 9717630982 पर करें एस.एम.एस. -- -- -- ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ट्रेन में आने वाली दिक्कतों संबंधी यात्रियों की शिकायत के लिए रेलवे ने एसएमएस शिकायत सुविधा शुरू की थी। इसके जरिए कोई भी यात्री इस मोबाइल नंबर 9717630982 पर एसएमएस भेजकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। नंबर के साथ लगे सर्वर से शिकायत कंट्रोल के जरिए संबंधित डिवीजन के अधिकारी के पास पहुंच जाती है। जिस कारण चंद ही मिनटों पर शिकायत पर कार्रवाई भी शुरू हो जाती है।

जुलाई 20, 2010

ये क्या हुआ … ?


ये क्या हुआ ? कैसे हुआ ? क्यों हुआ ? कब हुआ ?
जी हाँ किसी के समझ ना सका है , आज तलक । यहाँ तक की मनमोहन सिंह भी नहीं समझ पाये हैं । दरअसल हमें एक परिचित ने समझाने का प्रयास किया - " क्या प्रेस वाले हो यार ? देश  दुनियाँ  की तुम्हें कुछ  खबर  भी है या नहीं ?   हमनें उनकी नाराजगी शांत होने के बाद पूछने की हिम्मत की , कि भला अब आप बता भी दीजिये कि कहना क्या चाहते थे आप ? उन्होनें कहा - कुछ जानते भी हो  , क्या हो रह है  ? मेरे घर का वही किराना जो मैं आज से दो - ढ़ाई बरस पहले तक  मात्र हजार - बारह सौ रुपयों में ले आया करता था  , आज उतना ही बल्कि उससे भी कुछ कम ही बत्तीस सौ रुपये में ले कर आया हूँ । समझे कुछ की नहीं ?  मैने कहा हाँ मंहगाई बहुत बढ़ गई है  । वो सज्जन तुरंत बोल पड़े तो कुछ करो यार , तुम पेपर वाले रोज क्यों नहीं लिखते । रोज ही तो बढ़ रही है न ये मंहगाई । बिक गये हो क्या तुम भी  मंहगे दाम में ? कुछ तो करो यार । जीना दूभर हुआ जा रहा है हम आम लोगों का । हाँ तुम तो डॉ. रमन सिंह से मिलते होगे उसको क्यों नहीं बोलते कि आम मिडिल क्लास लोगों की हालत बहुत खराब है । शायद किसी की बात उसको समझ आ जाये । " हम पूरे समय हाँ-हाँ करते रहें । हमें तो यह अच्छी तरह मालूम है न कि कौन किसकी - कितनी सुनेगा ।  सोचा ब्लॉग में तो लिख ही सकते हैं ,सो लिख मारा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी मूल्यवान टिप्पणी के लिए कोटिशः धन्यवाद ।

फ़िल्म दिल्ली 6 का गाना 'सास गारी देवे' - ओरिजनल गाना यहाँ सुनिए…

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...