मेरा अपना संबल

रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा : मो. नं. 9717630982 पर करें एसएमएस

रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा   :  मो. नं. 9717630982 पर करें एसएमएस
रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा : मो. नं. 9717630982 पर करें एस.एम.एस. -- -- -- ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ट्रेन में आने वाली दिक्कतों संबंधी यात्रियों की शिकायत के लिए रेलवे ने एसएमएस शिकायत सुविधा शुरू की थी। इसके जरिए कोई भी यात्री इस मोबाइल नंबर 9717630982 पर एसएमएस भेजकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। नंबर के साथ लगे सर्वर से शिकायत कंट्रोल के जरिए संबंधित डिवीजन के अधिकारी के पास पहुंच जाती है। जिस कारण चंद ही मिनटों पर शिकायत पर कार्रवाई भी शुरू हो जाती है।

जुलाई 22, 2010

छत्तीसगढ़ में नागरिक सम्पर्क केन्द्र

  छत्तीसगढ़ शासन के प्रस्ताव पर भारत सरकार द्वारा   छत्तीसगढ़  में नागरिकों की सुविधा के लिए ' नागरिक सम्पर्क केन्द्र' परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके तहत नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए कॉल सेंटर स्थापित किया जाएगा। यह कॉल सेन्टर हिन्दी में कार्य करेगा। इसमें सम्पर्क के लिए टोल फ्री नम्बर होंगे।

  छत्तीसगढ़ इंन्फोटेक एंड बायोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि कॉल सेंटर में तीन तरह की सेवाएं प्रदान की जाएगी। इसमें आपातकालीन सेवाएं, जिसमें एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस सहायता आदि सेवाएं उपलब्ध होगी। नागरिक सेवाओं में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं तथा तीसरे तरह की सेवाओं में नागरिक अपनी शिकायत और समस्याएं काल सेंटर में दर्ज करा सकेंगे। चिप्स द्वारा इस संबंध में राज्य शासन के सभी विभाग प्रमुखों को पत्र जारी कर विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली नागरिक सेवाओं की जानकारी मांगी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी मूल्यवान टिप्पणी के लिए कोटिशः धन्यवाद ।

फ़िल्म दिल्ली 6 का गाना 'सास गारी देवे' - ओरिजनल गाना यहाँ सुनिए…

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...