स्वाईन फ़्लू के नाम से काँपने वाली
"दुनियाँ के लोगों सावधान ! फ़िर आ रहा है वही डरावना-जानलेवा वायरस जिसे आप साधारण भाषा में
स्वाईन फ़्लू के नाम से जान चुके हैं । पहली दफ़ा भी आपने इसे मीडिया के माध्यम से जाना था ,अब भी आपकी जानकारी का माध्यम वही होगा । एक वायरस ने मानो थर्रा दिया था सारी
"दुनियाँ को । छोटा सा वायरस , बड़ा प्रचार ,जिसे सुन - सुन कर काँपने लगा था खास पढ़े लिखों का संसार । देश के हर शहर ,बड़े कस्बों में मानों इस वायरस की खास पहुंच थी । यहां मर रहे थे डरे हुए लोग , मगर सच मानिए गाँवों में इसके खौफ़ से बेखर थे लोग । शहरी लोगों के दिलोदिमाग से इसका भय अभी गया ही था , कि आ गया इसका एक अनोखा रखवाला । अब मीडिया बता रहा है-यदि
स्वाईन फ़्लू से एक साल तक बचना हो तो टीका लगवा लो , नया है , इसे लगवाने में दर्द नहीं होगा । कोई इंजेक्शन नहीं लगेगा । कोई सुई नहीं चुभोई जायेगी । बस एक पाउडर है जिसे सीरिंज में धोल कर भरा जायेगा और आपकी नाक में सुंघाया जायेगा । बस फ़िर नहीं आ पायेगा आपके पास
स्वाईन फ़्लू का वायरस ,कहो कैसी रही ? प्रति व्यक्ति ड़ेढ़ से दो सौ रुपये का ही तो मामुली सा खर्च है, और फ़िर आपकी बेशकीमती जान के सामने ये कोई बड़ा खर्च थोड़े न है ? अरे साहब जान है तो जहान है । रुपया-पैसा क्या है हाँथ की मैल ही तो है । आप रहेंगे तो आतारहेगा यह सब । आईये जिस डर को आप भूल कर अच्छे से जी रहे थे , उसे एक बार फ़िर याद करें , डरें । डर-डर कर जियें । तभी तो बिकते रहेंगे नये - नये टीके ,नई-नई दवाईयाँ । तैयार रहिये , कभी भी जोर पकड़ सकता है इस नये टीके का मीडिया बाज़ार ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी मूल्यवान टिप्पणी के लिए कोटिशः धन्यवाद ।