मेरा अपना संबल

रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा : मो. नं. 9717630982 पर करें एसएमएस

रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा   :  मो. नं. 9717630982 पर करें एसएमएस
रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा : मो. नं. 9717630982 पर करें एस.एम.एस. -- -- -- ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ट्रेन में आने वाली दिक्कतों संबंधी यात्रियों की शिकायत के लिए रेलवे ने एसएमएस शिकायत सुविधा शुरू की थी। इसके जरिए कोई भी यात्री इस मोबाइल नंबर 9717630982 पर एसएमएस भेजकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। नंबर के साथ लगे सर्वर से शिकायत कंट्रोल के जरिए संबंधित डिवीजन के अधिकारी के पास पहुंच जाती है। जिस कारण चंद ही मिनटों पर शिकायत पर कार्रवाई भी शुरू हो जाती है।

जुलाई 15, 2010

एक बार फ़िर डराने आ गया स्वाईन फ़्लू

स्वाईन फ़्लू के नाम से काँपने वाली "दुनियाँ के लोगों सावधान ! फ़िर आ रहा है वही डरावना-जानलेवा वायरस जिसे आप साधारण भाषा में स्वाईन फ़्लू के नाम से जान चुके हैं । पहली दफ़ा भी आपने इसे मीडिया के माध्यम से जाना था ,अब भी आपकी जानकारी का माध्यम वही होगा । एक वायरस ने मानो थर्रा दिया था सारी "दुनियाँ को । छोटा सा वायरस , बड़ा प्रचार ,जिसे सुन - सुन कर काँपने लगा था खास पढ़े लिखों का संसार । देश के हर शहर ,बड़े कस्बों में मानों इस वायरस की खास पहुंच थी । यहां मर रहे थे डरे हुए लोग , मगर सच मानिए गाँवों में इसके खौफ़ से बेखर थे लोग । शहरी लोगों के दिलोदिमाग से इसका भय अभी गया ही था , कि आ गया इसका एक अनोखा रखवाला । अब मीडिया बता रहा है-यदि स्वाईन फ़्लू से एक साल तक बचना हो तो टीका लगवा लो , नया है , इसे लगवाने में दर्द नहीं होगा । कोई इंजेक्शन नहीं लगेगा । कोई सुई नहीं चुभोई जायेगी । बस एक पाउडर है जिसे सीरिंज में धोल कर भरा जायेगा और आपकी नाक में सुंघाया जायेगा । बस फ़िर नहीं आ पायेगा आपके पास स्वाईन फ़्लू का वायरस ,कहो कैसी रही ? प्रति व्यक्ति ड़ेढ़ से दो सौ रुपये का ही तो मामुली सा खर्च है, और फ़िर आपकी बेशकीमती जान के सामने ये कोई बड़ा खर्च थोड़े न है ? अरे साहब जान है तो जहान है । रुपया-पैसा क्या है हाँथ की मैल ही तो है । आप रहेंगे तो आतारहेगा यह सब । आईये जिस डर को आप भूल कर अच्छे से जी रहे थे , उसे एक बार फ़िर याद करें , डरें । डर-डर कर जियें । तभी तो बिकते रहेंगे नये - नये टीके ,नई-नई दवाईयाँ । तैयार रहिये , कभी भी जोर पकड़ सकता है इस नये टीके का मीडिया बाज़ार ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी मूल्यवान टिप्पणी के लिए कोटिशः धन्यवाद ।

फ़िल्म दिल्ली 6 का गाना 'सास गारी देवे' - ओरिजनल गाना यहाँ सुनिए…

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...