लगी खेलने लेखनी, सुख-सुविधा के खेल। फिर सत्ता की नाक में, डाले कौन नकेल।। खबरें वो जो आप जानना चाह्ते हैं । जो आप जानना चाह्ते थे ।खबरें वो जो कहीं छिपाई गई हों । खबरें जिन्हें छिपाने का प्रयास किया जा रहा हो । ऐसी खबरों को आप पायेंगे " खबरों की दुनियाँ " में । पढ़ें और अपनी राय जरूर भेजें । धन्यवाद् । - आशुतोष मिश्र , रायपुर
मेरा अपना संबल
सितंबर 01, 2010
स्विस बैंक से नहीं मिल पायेगी जानकारी
स्विट्जरलैंड के साथ हुए नए समझौते से भी भारत को स्विस बैंकों में जमा भारतीयों के कालेधन का पता लगाने में ज्यादा मदद नहीं मिल पाएगी। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि स्विट्जरलैंड की कानूनी व्यवस्थाओं के कारण वहां से बैंकिंग लेनदेन के बारे में कोई सूचना मिलना मुश्किल है।
दोहरे कराधान को टालने के लिए सोमवार को नया समझौता हुआ था। इसके तहत भारत को स्विट्जरलैंड से सिर्फ कर संबंधी जानकारी व्यापक रूप में मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि समझौते के तहत स्विट्जरलैंड सिर्फ भविष्य में होने वाले लेनदेन से संबंधित सूचनाएं देगा।
पूर्व के लेनदेन से संबंधित सूचना इसके दायरे में नहीं आएंगी। मुखर्जी ने कहा कि दोनों संप्रभु राष्ट्र हैं और स्विट्जरलैंड भारत का मातहत नहीं। वित्त मंत्री ने यह बात भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के एक सवाल के जवाब में कही।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
देखो कंही यह राजनितिक मुद्दा न बन जाये
जवाब देंहटाएं