मेरा अपना संबल

रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा : मो. नं. 9717630982 पर करें एसएमएस

रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा   :  मो. नं. 9717630982 पर करें एसएमएस
रेलवे की एस.एम.एस. शिकायत सुविधा : मो. नं. 9717630982 पर करें एस.एम.एस. -- -- -- ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ट्रेन में आने वाली दिक्कतों संबंधी यात्रियों की शिकायत के लिए रेलवे ने एसएमएस शिकायत सुविधा शुरू की थी। इसके जरिए कोई भी यात्री इस मोबाइल नंबर 9717630982 पर एसएमएस भेजकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। नंबर के साथ लगे सर्वर से शिकायत कंट्रोल के जरिए संबंधित डिवीजन के अधिकारी के पास पहुंच जाती है। जिस कारण चंद ही मिनटों पर शिकायत पर कार्रवाई भी शुरू हो जाती है।

अक्तूबर 13, 2010

संस्कार



रानी माँ ने अपने लाडले राजू की शादी अभी कोई महिने भर पहले ही की थी । एक सुबह की बात थी कि माँ आँगन बुहार रही थी । बुहारने की आवाज से राजू की नींद खुल गई । कमरे से बाहर आकर बेटे ने माँ से कहा माँ तेरी तबियत ठीक नहीं है , ला झाडू मुझे दे मैं बुहार देता हुं , माँ ने कहा नहीं बेटा यह मैं कर सकती हूं -कर लूंगी , तू रहने दे । बेटा जिद्द करने लगा और माँ भी उससे काम करवाने को तैयार न हुई । इसी शोर शराबे से बहू की भी नींद खुल गई , उसने बाहर आकर माँ-बेटे का संवाद सुना , माजरा भी समझने में उसे देर न लगी । बहू ने अपने पति को समझाते हुए कहा आप जिद्द क्यों कर रहे हैं  माँ जी की बात क्यों नहीं मानते , आज माँ को बुहारने दीजिए न , कल आप बुहार लीजिएगा ।

2 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत अच्छी प्रस्तुति .

    श्री दुर्गाष्टमी की बधाई !!!

    जवाब देंहटाएं
  2. गनीमत है कि उसने शालीनता से बोला है । शुक्र मनाओ ।

    जवाब देंहटाएं

आपकी मूल्यवान टिप्पणी के लिए कोटिशः धन्यवाद ।

फ़िल्म दिल्ली 6 का गाना 'सास गारी देवे' - ओरिजनल गाना यहाँ सुनिए…

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...